चमोली | आयोजित होने वाली उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा-2025 को जनपद चमोली में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों एवं परीक्षा से जुड़े पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान परीक्षा को निष्पक्षता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित कराने हेतु निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्देश व व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं:

जनपद में 7 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है सभी संबंधित थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी परीक्षा केन्द्रों का पूर्व निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करेंगे । परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय सभी अभ्यर्थियों की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग की जाएगी। साथ ही फ्रिस्किंग के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य कोई गैजेट परीक्षा केंद्र में न ले जाया जा सके । परीक्षा के दौरान सभी थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी भ्रमणशील रहेंगे ताकि परीक्षा केंद्र के आसपास किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अनुचित संसाधन उपयोग करने की संभावना को रोका जा सके । सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। यदि किसी अभ्यर्थी या व्यक्ति द्वारा परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग या प्रयास करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी । रीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित कोचिंग सेंटर, पुस्तक विक्रेता, स्टेशनरी व फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा दिवस पर बंद रहेंगी । सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा से पूर्व अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटलों, लॉज, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं की सघन चेकिंग सुनिश्चित करें। यह चेकिंग विशेष रूप से ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों पर केंद्रित हो जो परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने या सॉल्वर गैंग जैसे गिरोह से जुड़े हो सकते हैं ।
एसपी चमोली की अपील:
“आरक्षी भर्ती परीक्षा युवाओं के भविष्य से जुड़ा एक अत्यंत संवेदनशील व प्रतिष्ठित अवसर है। चमोली पुलिस परीक्षा की निष्पक्षता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हर प्रयास किया जाएगा कि अभ्यर्थियों को बिना किसी दबाव, डर या भ्रम के शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा देने का अवसर प्राप्त हो।
“कोई भी अनुचित साधन अपनाने का प्रयास न करें। परीक्षा में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखें।”
















Leave a Reply