चमोली | जनपद चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना प्रातः 08:00 बजे से जिले के समस्त विकासखण्डों में प्रारंभ हो गई है। मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो रही है । जनपद के सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक एवं कड़े प्रबंध किए गए हैं। मतगणना केन्द्रों पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, भीड़भाड़ या कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो । जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा मतगणना कक्ष, स्ट्रॉन्ग रूम, सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया कक्ष एवं कार्मिकों की उपस्थिति का भी जायजा लिया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं । जिलाधिकारी द्वारा सभी मतगणना कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मतगणना कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी संबंधित थाना प्रभारियों व ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को सतर्क एवं सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं | मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है एवं प्रवेश के लिए पास प्रणाली लागू की गई है। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है । जनपद प्रशासन आमजन से अपील करता है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध सूचना या गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस या नियंत्रण कक्ष को दें ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में जारी है मतगणना डीएम व एसपी लगातार कर रहे मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण |
















Leave a Reply