चमोली | पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा जिला पंचायत स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, स्थायी अभिसूचना इकाई ,दूरसंचार, अग्निशमन सेवा, और अन्य शाखाओं के प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

2- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अब तक की गई कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शेष बचे समय में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख़्त निर्देश दिए।
________________________________________
1-पुलिस अधीक्षक चमोली ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 जनपद पुलिस के लिए एक व्यापक और संवेदनशील चुनौती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में पुलिस बल की संख्या सीमित है, बावजूद इसके पुलिस को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित चुनाव संपन्न कराने का उत्तरदायित्व निभाना है।
3- विवेचनात्मक गुणवत्ता में सुधार हेतु विशेष बल देते हुए, उन्होंने POCSO Act, NDPS Act व IT Act से संबंधित अभियोगों की गंभीरता से विवेचना करने और समयबद्ध रूप से निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा।
4- वर्ष 2026 में प्रस्तावित नन्दा देवी राजजात यात्रा को देखते हुए संबंधित थाना क्षेत्रों को अभी से योजना, निरीक्षण और समन्वय पर काम करने के निर्देश दिए। सभी प्रभारी मंदिर समितियों, ग्राम पंचायतों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ बैठकें कर यात्रा पड़ावों, सुरक्षा प्रबंधन, चिकित्सा सहायता, आपदा प्रबंधन एवं लॉजिस्टिक तैयारियों का प्रारंभिक खाका तैयार करें।
5- गोष्ठी में विशेष रूप से ऐसे मामलों की समीक्षा की गई जिनमें अभियुक्तगण न्यायिक हिरासत में निरुद्ध हैं और जिनका निस्तारण 60 या 90 दिनों की निर्धारित समयावधि में अनिवार्य है।
6-आगामी माह में मानसून सत्र (गैरसैंण) में आयोजित होने के दृष्टिगत पुलिस तैयारियों की अग्रिम रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श हुआ।
7-जनपद में लंबित मालों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।एसपी महोदय ने निर्देशित किया कि थाना प्रभारी स्वयं इस अभियान में सीधा नेतृत्व करें।
गोष्ठी में विगत माह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयागअमित सैनी, सीएफओ गिरीश बिष्ट, सहायक अभियोजन अधिकारी पूजा देवी, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भंडारी सहित जनपद के सभी शाखा प्रमुख, उपस्थित रहे ।
















Leave a Reply