अल्मोडा शहर कोतवाली पहुंची आईजी कुमाऊं आकस्मिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश कहा-थाने पर आने वाले फरियादियों की शत्-प्रतिशत हो सुनवाई जनसेवी और टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बीट पुलिसिंग करें जवान |

अल्मोडा | रिधिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा जनपद अल्मोड़ा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा की उपस्थिति में कोतवाली अल्मोड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

• इस दौरान आई0जी0 द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा के कार्यालय,महिला डेस्क, सीसीटीएनएस,कर्मचारी भोजनालय,मालखाना,हवालात व कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया गया।
• कोतवाली क्षेत्र में लगायी जाने वाली ड्यूटियों व नियतन के बारे में जानकारी ली गई।संवेदनशील स्थानों पर गश्त,पिकेट,चीता मोबाइल ड्यूटियों को अलर्ट रखने के निर्देश दिये गये।
• महिला डेस्क को चेक कर प्रभारी और डेस्क ड्यूटी में नियुक्त महिला कार्मिकों के बारे में जानकारी ली गई और निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाली महिला फरयादियों के साथ शालीन व्यवहार करें और उनके साथ हुए उत्पीड़न को भली-भाँति सुनकर त्वरित कार्यवाही करें।
• सीसीटीएनएस कार्यालय को चेक कर सीसीटीएनएस में किये जाने वालें कार्यों के बारे जानकारी ली गई और ऑनलाइन जीडी,पोर्टल,आईआईएफ फॉर्म्स अपडेट रखने के निर्देश दिये गयें।
• आईजी की प्रथम तैनाती जनपद अल्मोड़ा में रही हैं जिस क्रम में कोतवाली अल्मोड़ा को गोद लिया गया जिसे एक आदर्श थाने के रुप में विकसित किया जायेगा।
• आईजी द्वारा कोतवाली में भविष्य में किये जाने वाले निर्माण कार्यों के बारे में चर्चा कर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया और संबंधितों को प्रशासनिक भवन, स्मार्ट बैरक, भोजनालय, टाइप 2 आवासों के लगभग लागत 90 करोड का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये।
• कोतवाली के वर्तमान भवन का सौन्दर्यीकरण कर टूरिस्ट पुलिस स्टेशन के रुप में विकसित किया जायेगा।
• जनसेवी और टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बीट पुलिसिंग करने के निर्देश दिये गयें।

आईजी कुमाऊं महोदया ने जनपद पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए एसएसपी की थपथपाई पीठ भ्रमण के दौरान आई0जी0 कुमायूँ महोदया द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में अल्मोडा पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया

इस दौरान सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, निरीक्षक कैलाश भैसोड़ा,वाचक आई0जी0 कुमायूँ,निरीक्षक अमित चौहान,पीआरओ आई0जी0 कुमायूँ ,प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय, निरीक्षक मनोज भारद्वाज एलआईयू अल्मोड़ा,एएसआई (एम) प्रह्लाद राम,आशुलिपिक आई0जी0 कुमायूँ सहित कोतवाली के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *