चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में नशे के तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभारी थाना टनकपुर के कुशल नेतृत्व में थाना हाजा में मु०अ०सं०-122/ 2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम ओम प्रकाश पुत्र रमेश राम निवासी छीनीगोठ कोतवाली टनकपुर चम्पावत उम्र 34 वर्ष को 48 पाउच माल्टा मसालेदार अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना टनकपुर द्वारा 48 पाउच माल्टा मसालेदार अवैध देशी शराब के साथ किया 01 अभियुक्त को गिरफ्तार |















Leave a Reply