चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में वांछित/ वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त के क्रम में जनपद चम्पावत के कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत न्यायालय सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट टनकपुर जिला चम्पावत द्वारा जारी N.B.W फौजदारी बाद संख्या 586/2022 धारा 138 N.I एक्ट में काफ़ी लंबे समय से फ़रार चल रहे अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिद्ध बाबा आयरन स्टोर टनकपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया ।
कोतवाली टनकपुर द्वारा गैर जमानतीय वारण्टी को किया गिरफ्तार |















Leave a Reply