चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा के जनपद में गुमशदाओं को शीघ्र बरामद किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है । उक्त के अनुपालन तथा क्षेत्राधिकारी चंपावत/ टनकपुर के निर्देशन मे कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत से नाबालिक बालिका के परिजनों द्वारा कोतवाली चंपावत आकर सूचना दी कि मेरी पुत्री बिना बताए घर से कहीं चले गई हैं और अभी तक लौट कर नहीं आई। कोतवाली चंपावत में पंजीकृत FIR No. 50/2024 धारा 140(3) BNS बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया | उक्त सूचना पर तत्काल सर्विलांस की मदद लेकर सुरागरसी पतारसी कर गुमशुदा बालिका की तलाश की गई गुमशुदा को गोवा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया | अपनी बच्ची से मिलने की उम्मीद खो चुके थे परिजन इस कार्य की परिजनों द्वारा चम्पावत पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
ऑपरेशन स्माइल के तहत चम्पावत पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को किया सकुशल बरामद |















Leave a Reply