चंपावत । अजय गणपति , पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटना संभावित स्थानों पर यातायात जागरुकता/चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये है । इस क्रम में कोतवाली पंचेश्वर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, तीव्र मोड़ो, सकरे मार्गों,भूस्खलन वाले स्थानों आदि पर यातायात नियमों की जागरुकता/चेतावनी के नये बोर्ड लगाये गये । जिससे उक्त मार्ग का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को सजग एवं सावधान किया जा सके ।
सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु पंचेश्वर पुलिस ने लगाये यातायात जागरुकता/चेतावनी बोर्ड ।
















Leave a Reply