चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा के जनपद में गुमशदाओं को शीघ्र बरामद किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है । उक्त के अनुपालन तथा क्षेत्राधिकारी चंपावत/ टनकपुर के निर्देशन मे कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत गुमशुदा व्यक्ति गंगा दत्त के परिजनों द्वारा थाना आकर लिखित सूचना दी गई कि गंगा दत्त भट्ट पुत्र प्रेम बल्लभ भट्ट बिना बताए घर से कहीं चले गये व आज तक लौट कर नही आये हैं | उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली चम्पावत में गुमशुदगी दर्ज करते हुए गुमशुदा की तलाश की गई पुलिस टीम द्वारा कस्बा चंपावत में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और गुमशुदा को 4 घंटे के भीतर कस्बा चंपावत क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया परिजनों द्वारा चम्पावत पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
चम्पावत पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति को किया 4 घंटे में सकुशल बरामद |
















Leave a Reply