अगस्त्यमुनि पुलिस ने छात्राओं को सिखाए अधिकार और सुरक्षा के मंत्र ।

रुद्रप्रयाग | ​पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “पुलिस आपके द्वार” जन-जागरुकता अभियान के तहत आज थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC), अगस्त्यमुनि में एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ​इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों और वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सचेत करना था ।

• ​अधिकारों के प्रति जागरुकता: पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को भारतीय कानून के तहत महिलाओं और बच्चों को मिलने वाले विशेष अधिकारों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
• ​साइबर सुरक्षा एवं हेल्पलाइन: वर्तमान डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए साइबर अपराधों (Online Frauds) से बचाव के तरीके साझा किए गए। साथ ही, छात्राओं को शक्ति मोबाइल, महिला हेल्पलाइन (1090) और आपातकालीन नंबर (112) के प्रभावी उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया गया।
• ​कर्तव्यों का बोध: अधिकारों के साथ-साथ पुलिस ने छात्राओं को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनके कर्तव्यों के प्रति भी प्रेरित किया, ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
• ​संवाद सत्र: कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों से बेझिझक प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस टीम द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए सरल समाधान बताया गया।
​थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि वे अपनी किसी भी समस्या या शिकायत को लेकर बिना किसी डर के पुलिस से संपर्क कर सकती हैं। “पुलिस आपके द्वार” अभियान के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने और एक सुरक्षित वातावरण तैयार करने का प्रयास निरन्तर जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *