गुप्तकाशी | जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और लम्बित मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर द्वारा थाना गुप्तकाशी का अर्दली रूम (O.R.) लिया गया। इस दौरान उन्होंने विवेचकवार अपराधों की समीक्षा की और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
विवेचनाओं और शिकायतों का त्वरित निस्तारण- पुलिस उपाधीक्षक ने प्रत्येक विवेचक से लम्बित अपराधों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक और शीघ्र विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए । सीएम हेल्पलाइन न्यायालयी आदेशों और शिकायती प्रार्थना पत्रों पर बिना किसी विलम्ब के प्रभावी कार्यवाही की जाए। थाने में लंबित माल (Property) का नियमानुसार निस्तारण किया जाए । क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुण्डीर ने निर्देशित किया कि बाहरी व्यक्तियों का प्रभावी सत्यापन निरन्तर जारी रहे।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाए । ग्राम सुरक्षा समितियों की बैठकें आयोजित कर ग्रामीण सूचना तंत्र को सक्रिय किया जाए ।
कार्मिक सम्मेलन एवं पुलिस वेलफेयर – बैठक के उपरान्त पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थाने में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लिया गया। उन्होंने कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कार्मिकों की व्यक्तिगत या विभागीय समस्याओं के निराकरण हेतु निरन्तर प्रयासरत हैं ।
















Leave a Reply