गुरुराम राय पब्लिक स्कूल तिलणी में रुद्रप्रयाग पुलिस का जागरुकता अभियान; छात्र-छात्राओं को सिखाए सुरक्षा के गुर ।

रुद्रप्रयाग | पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, तिलणी में एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों के प्रति सतर्क करना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना रहा ।

1. महिला एवं बालिका सुरक्षाः पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों की जानकारी दी गई। उन्हें “गुड टच-बैड टच”, घरेलू हिंसा और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, आपातकालीन नम्बरों (जैसे 112 और महिला हेल्पलाइन 1090) के प्रभावी उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया।
2. साइबर अपराध से बचावः आज के डिजिटल युग में बढ़ते साइबर फ्रॉड पर चर्चा करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, अनजान लिंक पर क्लिक न करने और अपनी निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी जागरुक किया गया।
3. नशा मुक्ति का संकल्पः नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार नशा न केवल स्वास्थ्य को खराब करता है, बल्कि पूरे परिवार और भविष्य को बर्बाद कर देता है।
4. सड़क सुरक्षा माहः वर्तमान में चल रहे “सड़क सुरक्षा माह” के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया। हेलमेट की उपयोगिता, सीट बेल्ट लगाना, ओवरस्पीडिंग से बचना और सड़क पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों पर विशेष व्याख्यान दिया गया ।

पुलिस की अपीलः प्रभारी निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी ने कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं। यदि वे जागरुक होंगे, तो एक सुरक्षित समाज का निर्माण होगा। पुलिस हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक गण, कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल और अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *