नैनीताल | SSP नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से सभी प्रभारियों को नशा तस्करी में लिप्त तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है । पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हिमालय स्कूल के पीछे गौला बाईपास रोड, यात्री विश्राम गृह के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को कुल 20 अदद नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया | उक्त संबंध में थाना बनभूलपुरा में मु0अ0सं0 19/26 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
समीर उर्फ बूची पुत्र खालिद खाँ निवासी इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष,
*बरामदगी*
Buprenorphine Injection IP 2ml – *15 अदद*
Pheniramire meleate injuction ip avil – *05 अदद*
*कुल 20 अदद नशीले इंजेक्शन












Leave a Reply