पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं उत्तराखण्ड पुलिस को साइबर क्राईम के क्षेत्र में और अधिक सुदृढ़ व तकनीकी रुप से सशक्त करने हेतु एक गोष्ठी आयोजित की गयी ।

देहरादून | दीपम सेठ पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं उत्तराखण्ड पुलिस को साइबर क्राईम के क्षेत्र में और अधिक सुदृढ़ व तकनीकी रुप से सशक्त करने हेतु एक गोष्ठी आयोजित की गयी ।
पुलिस महानिदेशक द्वारा साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन, देहरादून के कार्यों एवं जनशक्ति की समीक्षा करते हुए साइबर क्राईम की शिकायतों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाने एवं वर्कआउट प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये । साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस को साइबर क्राईम के क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिये विचार विर्मश करते हुए निम्न दिशा -निर्देश निर्गत किये गए –
• साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु बैंकिंग सैक्टर की भूमिका निर्धारित करते हुये सभी नोडल अधिकारियों को इस सम्बन्ध में एस0ओ0पी0 जारी करने हेतु निर्देशित किया गया ।
• साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु राज्य स्तर पर एक स्टेट साइबर क्राईम हेडक्वार्टर (S4C)/ साईबर सेंटर ऑफ एक्सलेंस स्थापित किये जाने हेतु शासन से पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया , जिससे राज्य में साइबर पुलिस बल को आधुनिक एवं तकनीकी रूप से और अधिक कुशल बनाया जा सकें ।
• साइबर अपराधों अंकुश लगाये जाने हेतु प्रत्येक जिला स्तर पर एक साइबर थाना खोले जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने एवं साइबर थाना कुमाँऊ व गढ़वाल परिक्षेत्र की जन शक्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया ।
• चण्डीगढ़ पुलिस द्वारा 1930 हेल्पलाइन के क्रियान्वयन एवं साईबर क्राइम पर की जा रही कार्यवाही का अध्ययन करने हेतु एक टीम को  चण्डीगढ़ भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
• साईबर क्राइम से बचाव हेतु जनजागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है, इस पर विशेष ध्यान देते हुए आमजन को साईबर क्राइम एवं उसके Modus Operandi के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये ।
• साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक पुलिस बल को साइबर सम्बन्धी प्रशिक्षण दिये जाने तथा प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित साइबर सैल कर्मियों को साइबर सैल/ साइबर थाने पर नियुक्त  किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया ।
उक्त गोष्ठी में ए0पी0अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन/ अभिसूचना/ पीएसी/ सीसीटीएनएस/ दूरसंचार, नीलेश आनन्द भरणें, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, अनंत शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, सेंथिल अब्दई कृष्ण राज0 एस0, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी0 एण्ड एम0/ एसटीएफ, पी0रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/ जीआरपी सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *