पिथौरागढ़ | पिथौरागढ़–कनालीछीना रोड, नैनीपाताल, पलेटा, पिथौरागढ़–घाट रोड एवं पिथौरागढ़–झूलाघाट रोड सहित विभिन्न मार्गों पर कई स्थानों में अत्यधिक पाला गिरा हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है । स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डे के नेतृत्व में थाना जाजरदेवल पुलिस द्वारा नैनीपातल-जाजरदेवल में यातायात व्यवस्था का कुशलतापूर्वक प्रबंधन किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग कर वाहनों को सुरक्षित रूप से निकाला जा रहा है । साथ ही जाजरदेवल पुलिस द्वारा पाला प्रभावित क्षेत्रों में वाहन चालकों को लगातार सतर्कता, नियंत्रित गति एवं सुरक्षित दूरी बनाए रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके । पिथौरागढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि पाला प्रभावित मार्गों पर सावधानीपूर्वक एवं धीमी गति से वाहन चलाएँ तथा पुलिस द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें ।
पाला गिरने के कारण प्रभावित मार्गों पर यातायात पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा प्रबंधित |













Leave a Reply