नैनीताल | उत्तरायणी पर्व के दृष्टिगत जनपद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के शांतिपूर्वक आयोजन हेतु डॉ0 मंजूनाथ टी०सी० एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं । जिस आदेश के अनुपालन में डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी नैनीताल एवं मनोज कुमार कत्याल एसपी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा अनियमितता पाने वाले वाहन चालकों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध क्रमशः मोटर वाहन अधिनियम तथा पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
MV Act के अंतर्गत कार्यवाही
▫️वाहनों के चालान–187
▫️संयोजन शुल्क–70,250 रु
▫️वाहन सीज–05
▫️चलानी वाहनों में से कोर्ट के चालान–41
▫️01 वाहन का DL निरस्तीकरण
पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही
▫️कुल चालान– 59
▫️संयोजन शुल्क–12,250 रु
इसके साथ ही आर0डी0 मठपाल एसपी संचार जनपद नैनीताल के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस की सीसीटीवी यूनिट एवं जिला/सिटी कंट्रोल रूम द्वारा लगातार प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।
नैनीताल पुलिस का चेकिंग अभियान निरंतर जारी है |
















Leave a Reply