तीसरी आंख बन रही नैनीताल पुलिस की मददगार, शहर की समस्त गतिविधियों पर नजर पुलिस टीम की तत्परता से टेंपो में गुम हुआ समान दिलाया वापस |

नैनीताल | SSP नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के नेतृत्व में जनपद पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु तत्पर है । आप जन की सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में दिन– रात पुलिस की मौजूदगी लगातार बनी हुई है । साथ ही एसपी संचार रेवाधर मठपाल के नेतृत्व में सीसीटीवी टीम भी शहर की समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई है । विक्रम सिंह जो पेशे से सैनिक है द्वारा अपना बैग जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज थे के टेंपो में छूट जाने के संबंध में अवगत कराया गया । सीसीटीवी टीम में तैनात कर्मियों द्वारा तत्परता व सूझ बूझ का परिचय देते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर टेंपो को खोजकर उक्त बैग को सुरक्षित रूप से वापस लौटाया गया । अपना बैग प्राप्त कर विक्रम सिंह जी द्वारा पुलिस टीम को हृदय से धन्यवाद किया गया तथा नैनीताल पुलिस के व्यवहार, मानवता,और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *