उत्तरकाशी | माघ मेला-2026(बाडाहाट कू थौलू) के दौरान सुगम, सुचारु एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था तथा जनसुविधा के दृष्टिगत 14 जनवरी 2026 से मेला समाप्ति तक उत्तरकाशी शहर में यातायात प्लान निम्न प्रकार से रहेगा ।
धरासू की ओर से आने वाले यातायात को मनेरा बाईपास से डायवर्ट किया गया है, इस रुट से माघ मेला उत्तरकाशी आने वाले लोग अपने वाहनों को निकटतम पार्किग(जोशियाड़ा ट्रक यूनियन पार्किंग) में पार्क कर नजदीकी रास्तों से पैदल आवागमन करेंगे।
भटवाडी, गंगोरी की ओर से आने वाले यातायात को तेखला बाईपास से डायवर्ट किया गया है, इस रुट से आवागमन करने वाले लोग अपने वाहनों को इंद्रावती पार्किंग/जोशियाड़ा पार्किंग में पार्क कर सुविधानुसार पैदल रास्ते से आवागमन करेंगे। भटवाड़ी टैक्सी यूनियन के वाहनों को टैक्सी यूनियन तक आने की अनुमति रहेगी।
किशनपुर, मानपुर की ओर से आने वाला यातायात के लिए पार्किंग की सुविधा इंद्रावती पार्किंग में रहेगी, इसी तरह साल्ड ज्ञानसू की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा दरबार बैण्ड पार्किंग में रखी गयी है।
*नोटः-*
1. रोटेशन की बसों और आवश्यक सेवाओं पर उक्त प्लान लागू नहीं रहेगा।
2. भारी वाहनों का आवागमन प्रातः 9.00 बजे से रात्रि मेला समाप्ति तक बाजार क्षेत्र में वर्जित रहेगा ।
कृपया यातायात एवं पुलिस व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।














Leave a Reply