उत्तरकाशी | बीते शनिवार की रात्रि में मोरी निवासी अनिल प्रसाद लोहानी जी का बैग उत्तरकाशी में खो गया था जिसमें उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र बैंक सम्बन्धी कागजात व 5000 रु0 की नकदी थी । पुलिस सहायता मांगने पर कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की चीता टीम में नियुक्त आरक्षी गिरीश भट्ट सुनील मैठाणी तथा सीसीटीवी कंट्रोल रुम में नियुक्त महिला आरक्षी पूजा कलूड़ा द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन तथा आस-पास जानकारी जुटाते हुये बैग को तलाश कर कागजात व नकदी सहित शिकायतकर्ता के रिश्तेदार चिरंजीव सेमवाल के सुपुर्द किया गया ।
खोए बैग को तलाश कर पुलिस ने कागजात व नकदी के साथ लौटाए वापस |














Leave a Reply