थाना सिडकुल पुलिस द्वारा नकबजनी के अभियोग का सफल अनावरण चोरी के माल व वाहन सहित 01 आरोपी गिरफ्तार करीब 15 लाख रुपये की मशीनरी बरामद कर अपराधी की कमर तोड़ी |

रिपोर्ट – वंश शर्मा

सिडकुल | वादी राहुल चौहान पुत्र शशि पाल चौहान, निवासी शिव विहार कॉलोनी, बहादराबाद द्वारा थाना सिडकुल पर लिखित तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात चोर द्वारा इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके फार्म का ताला तोड़कर विभिन्न मशीनें चोरी कर ली गई हैं । उक्त तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पर मु0अ0सं0 07/26, धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक शैलेंद्र मंमगई द्वारा की जा रही थी । नकबजनी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार मुखबिर खास की सूचना पर आईटीसी पुल के पास से संदिग्ध व्यक्ति नीरज पुत्र दिनेश सिंह, निवासी ग्राम हल्दुआमाफी, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर (उ0प्र0) को चोरी के माल व चोरी में प्रयुक्त वाहन सहित दबोचा । हिरासत में लिये गये आरोपी के विरुध्द अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं ।

*नाम पता आरोपित*
नीरज पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम हल्दुआमाफी, थाना स्योहारा जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष

*बरामदगी*
1. एक सर्वो स्टेबलाइजर
2. एक कन्वेयर मशीन
3. एक कोडिंग मशीन
4. एक प्लेट हीट एक्सचेंजर
5. दो अदर मोटर (3 HP)
6. एक कैंपर मशीन
7. एक हीटिंग टनल
8. एक मोटर (1 HP)
9. एक यूपीएस (ल्यूमिनस कंपनी)
10. चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली

कुल अनुमानित कीमत ₹ 15,00,000/- (लगभग)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *