रिपोर्ट – वंश शर्मा
मंगलौर | विगत काफी समय से मंगलौर क्षेत्र मे सट्टा जुआ सूचना प्राप्त हो रही थी जिसमें पूर्व में भी कार्यवाही की जा चुकी थी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा संबंधित चौकी प्रभारी चेतक कर्मचारी को सट्टे की खाड़ी बाड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे । निर्देश में गठित टीम द्वारा निम्न एक व्यक्तियों को सट्टा पर्चा व नगदी के पकडा गया । जिसके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर धारा 13 जी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
1 नबाव पुत्र शौकत निवासी मौ0 किला मंगलौर हरिद्वार।
*बरामद माल*
1-₹1180/- नगद सट्टा पर्चा आदि
















Leave a Reply