रिपोर्ट – वंश शर्मा
मंगलौर | थाना कोत0 मंगलौर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टांडा भन्हेडा के जंगलो मे गौकशी हो रही है इस सूचना पर तत्काल टीम का गठन किया गया तथा सर्च अभियान हेतु भेजा गया जिसके फलस्वरुप निम्न आरोपी को मौके से गोमांस के साथ पकडा गया से गौकशी करने के उपकरण भी बरामद किये गये मौके से अन्य आरोपी रात्रि होने के कारण फरार हो गये जिसके विरुद्ध कोत0 मंगलौर पर गोवंश संरक्षण अधि0 में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता आरोपी*
शकील पुत्र शोमीन निवासी ग्राम सिलोना थाना छपार उ0प्र0
*बरामद माल*
1-गोमांस
2-लकडी का गुटका, तराजू, छुरी आदि अन्य उपकरण
















Leave a Reply