कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज/जानलेवा माझा की रोकथाम हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान प्रतिबंधित माझा बेचने वाले के विरुद्ध ₹10,000 का चालान |

रिपोर्ट – वंश शर्मा

ज्वालापुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध चाइनीज/जानलेवा माझा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान पतंग व माझा विक्रय करने वाली दुकानों की चेकिंग/छापेमारी की गई तथा सभी दुकानदारों को प्रतिबंधित माझा की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु सख्त चेतावनी दी गई । दौरान चेकिंग हिमांशु जायसवाल उर्फ भोला पुत्र अनिल जायसवाल, निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर के कब्जे से अल्प मात्रा में प्रतिबंधित माझा बरामद होने पर ₹10,000 का चालान किया गया । सभी पतंग एवं माझा विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया कि यदि भविष्य में किसी के द्वारा प्रतिबंधित/जानलेवा माझा का विक्रय किया जाता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *