गुप्तकाशी | जनपद में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना गुप्तकाशी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष गुप्तकाशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है । घटना का विवरण चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने संजय बैरवाण नामक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब ले जाते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से 30 हाफ (कुल 15 बोतल) अंग्रेजी शराब (सोलमेट व्हिस्की) बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
संजय बैरवाण पुत्र श्री बुद्धि लाल, निवासी ग्राम तिनसोली, थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग।
बरामदगी विवरण – 30 हाफ (कुल 15 बोतल) अंग्रेजी शराब (ब्रांड- सोलमेट व्हिस्की)।
















Leave a Reply