30 लीटर कच्ची शराब की तस्करी तथा अवैध सट्टे की ख़ाईबाड़ी करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार |

नैनीताल | डॉ० मंजूनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध नशे तथा सट्टेबाजी के विरुद्ध अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं । जिस आदेश के अनुपालन में मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं सुमित पांडे सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण तथा सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को अलग–अलग मामलों में अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते तथा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त:–*

*1.अभियुक्त जसवीर सिंह उर्फ जस्सू पुत्र प्यारा सिंह नि0 करैलपुरी थारी पीरूमदारा रामनगर नैनी0 को 30 ली0 कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध कोतवाली रामनगर पर FIR NO 06/26 धारा 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया ।

*2.अभि0 मुस्तकीम S/O जमील अहमद R/O मोती मस्जिद खताडी रामनगर उम्र 40 वर्ष को सट्टे( 2400 रु) की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर FIR NO 05/26 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *