नैनीताल | डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देशन में जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मनोज कुमार कत्याल एसपी हल्द्वानी एवं दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआँ के पर्यवेक्षण तथा हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को अलग–अलग स्थानों में अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है ।
उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना चोरगलिया पर आबकारी अधिनियम में मुकदमे दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी-*
*1-* अभियुक्त जगदीश सिंह पुत्र मलकीत सिहँ निवासी ग्राम- धौराडाम नजीमावाद थाना-किच्छा जिला-ऊधम सिहँ नगर
बरामदगी- 130 पाउच अवैध कच्ची शराब
*2-* अभियुक्त धर्मवीर सिंह पुत्र वचन सिंह निवासी ग्राम- धौराडाम नजीमावाद थाना-किच्छा जिला-ऊधम सिह नगर
बरामदगी- 145 पाउच अवैध कच्ची शराब
















Leave a Reply