उत्तरकाशी | कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशामुक्त अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस की अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। कल कोतवाली मनेरी क्षेत्र से बड़ी मात्रा में चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद आज पुरोला क्षेत्र से एक और चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 507.9 ग्राम अवैध चरस बरामद हुयी है । पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला दीपक सिंह रावत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस टीम द्वारा देर सायं को जानकारी जुटाते हुये चैकिंग के दौरान नौगांव-पुरोला रोड़ से गोविन्द राणा नाम के एक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, युवक के कब्जे से 507.9 ग्राम चरस बरामद की गयी । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज* किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* गोविन्द राणा निवासी फिताड़ी मोरी, उत्तरकाशी।
*बरामद माल-* 507.9 ग्राम चरस ( कीमत करीब 1.05 लाख रु0)














Leave a Reply