उत्तरकाशी | कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अवैध नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने हेतु ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशा मुक्त अभियान के तहत सभी कोतवाली/थाना प्रभारी सहित SOG /ANTF की टीमों को लगातार प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । कोतवाली मनेरी पुलिस की टीम द्वारा गत रविवार की रात्रि को अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुये एक युवक को 1 किलो से अधिक मात्रा की अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है | पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रदीप सिंह तोमर के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा एक सटीक जानकारी जुटाते हुये चैकिंग के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सालंग गांव की ओर जाने वाले नवनिर्मित पुल के पास से उपेन्द्र राणा नाम के युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, युवक के कब्जे से 1 किलो 30 ग्राम चरस बरामद की गयी है । अभियुक्त चरस को गांव के ऊपर जंगलों से स्वयं इकट्ठा कर मुनाफे के लिये बेचने की फिराक में था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है | अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* उपेन्द्र राणा निवासी ग्राम सालंग, भटवाड़ी उत्तरकाशी उम्र- 30 वर्ष।
*बरामद माल-* 1 किलो 30 ग्राम चरस (कीमत करीब 2.10 लाख रु0)
पुलिस अधीक्षकद्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम को 5000 रु0 का नकद पारितोषिक देने की घोषणा की गयी है ।
एस0पी0 उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय द्वारा बताया गया कि जनपद में अवैध नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में फल-फूलने नहीं दिया जायेगा। समाज में नशे का जहर घोलकर युवा पीढी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी है, एक माह के अन्दर नशा तस्करों पर यह चौथी कार्रवाई है इससे पूर्व माह दिसम्बर में 2 अभियुक्तों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर 16.53 ग्राम स्मैक व 1 अभियुक्त को चरस के साथ गिरफ्तार कर 602 ग्राम चरस बरामद की जा चुकी है साथ ही अवैध अंग्रेजी शराब व कच्ची शराब के विरुद्ध भी कार्रवाईयां की गयी हैं।














Leave a Reply