पौड़ी | कोतवाली पौड़ी में ग्राम प्रहरियों के साथ एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में ग्राम स्तर पर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा ग्राम प्रहरियों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अपराध रोकथाम में प्रभावी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया । गोष्ठी के दौरान उपस्थित ग्राम प्रहरियों एवं अन्य प्रतिभागियों को सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स/ट्विटर, व्हाट्सएप) के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों, बैंक फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, ब्लैकमेलिंग एवं डिजिटल अरेस्टिंग जैसे गंभीर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा इनसे बचाव के व्यावहारिक उपाय समझाए गए। राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930, डायल–112, नशा उन्मूलन हेल्पलाइन 1933, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति ऐप तथा CEIR पोर्टल की उपयोगिता की जानकारी दी गई ।
कोतवाली पौड़ी में ग्राम प्रहरियों के साथ साइबर अपराध एवं सामाजिक सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी आयोजित ।
















Leave a Reply