टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा के निकट पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल तीन पेटी (146 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
*पहली कार्रवाई – थाना छाम*
थाना छाम पुलिस टीम द्वारा साकरी से चम्बा की ओर NH-94 से बेलगांव जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से 90 अदद पव्वे सोलमेट ब्लू अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई
।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
बचन सिंह पुत्र स्व० ज्ञान सिंह
निवासी – ग्राम बेलगांव, पट्टी जुआ, थाना छाम, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
बरामदगी के आधार पर थाना छाम में मुकदमा अपराध संख्या 01/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम – थाना छाम
1. उप निरीक्षक – दीपक रावत
2. कांस्टेबल – 349 मुकेश चमोली
3. होमगार्ड – 1331 विवेक सिंह।
*दूसरी कार्रवाई – कोतवाली चम्बा*
इसी क्रम में, कोतवाली चम्बा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 01/2026, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सुरागरसी-पतारसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को भारत ग्रुप कम्पनी के खाली पड़े स्टोर, राष्ट्रीय राजमार्ग भाटूसैंण, चम्बा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 56 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
1. अंकित मगर पुत्र राम बहादुर
निवासी – उपली नागणी, थाना चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल
उम्र – 28 वर्ष















Leave a Reply