नशे के सौदागरों पर टिहरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी 704 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार वर्ष 2026 की शुरुआत में ही तीन नशा तस्करों को खिलाई जेल की हवा ।

टिहरी | नशे के सौदागरों पर टिहरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी 704 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार वर्ष 2026 की शुरुआत में ही तीन नशा तस्करों को खिलाई जेल की हवा ।

*_वर्ष 2024 में टिहरी पुलिस द्वारा की गई कार्वाही।_*

*_वर्ष 2024 में 28 अभियोग पंजीकृत कर 52 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है।_*

01- चरस 17 किलो 627 ग्राम बरामद किया गया।
02- स्मैक 60.03 ग्राम ।
03- गांजा 02 किलो 100 ग्राम ।
04- अफीम 694.27 ग्राम।
05- डोडा 70.070 ग्राम।

*अनुमानित कीमत 59 लाख 46 हजार 599*

*वर्ष 2025 में टिहरी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई का विवरण।*

*_वर्ष 2025 में 40 अभियोग पंजीकृत कर 48 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है।_*

01- चरस 20 किलो 383 ग्राम।
02 स्मैक 611 ग्राम।
03- नशे के इंजेक्शन 08
अनुमानित कीमत 02 करोड़ 16 लाख 124

उत्तराखण्ड सरकार की ड्रग्स-मुक्त उत्तराखण्ड की मंशा को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन तथा  क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा रूटीन चैकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई । थाना देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर चरस तस्कर को 704 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: राम सिंह नेगी
पिता का नाम: गौर सिंह
निवासी: ग्राम एठी, पोस्ट एठी
थाना: थलीसैण जनपद: पौड़ी गढ़वाल
उम्र: 59 वर्ष

बरामदगी का विवरण:
704 ग्राम अवैध चरस

थाना देवप्रयाग में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 01/26, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । टिहरी पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *