टिहरी | नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल स्थित प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल मां सुरकंडा देवी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नववर्ष के चलते मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली । श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जनपद टिहरी पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित की गई। मंदिर मार्ग, रोपवे परिसर, पार्किंग स्थलों एवं मुख्य आवागमन मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े । उल्लेखनीय है कि सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सुविधा प्रारंभ होने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है । इस बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने हेतु टिहरी पुलिस द्वारा सुव्यवस्थित भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, पैदल मार्गों पर निगरानी तथा रोपवे क्षेत्र में विशेष पुलिस प्रबंध किए गए । पुलिस बल द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग, मार्गदर्शन, सहायता केंद्रों की व्यवस्था तथा आपातकालीन सेवाओं की सतत निगरानी की गई, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित, सुगम एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सकी। पुलिस के इन प्रयासों से मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना की सूचना नहीं है | जनपद टिहरी पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे भविष्य में भी दर्शन के दौरान प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, जिससे सभी को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके `।
नववर्ष के अवसर पर मां सुरकंडा देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, टिहरी पुलिस ने कुशलतापूर्वक किया भीड़ व यातायात प्रबंधन ।















Leave a Reply