उत्तरकाशी | उत्तरकाशी पुलिस के हे0कानि0 अनीता, माया गुसांई, मनोज सिंह पंवार, गौरव रावत, अब्बल सिंह पंवार एवं मनोज सिंह नेगी को अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, कमलेश उपाध्याय द्वारा पदोन्नति एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी । उनके द्वारा पदोन्नत जवानों को पदचिह्न से अलंकृत किया गया । पिपिंग सेरेमनी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार एवं निरीक्षक LIU दीपक रावत मौजूद रहें ।
उत्तरकाशी पुलिस ने अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर शुभकामनाएं दी |














Leave a Reply