उत्तरकाशी | उत्तरकाशी पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा नववर्ष का जश्न पूरे उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है । पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में नववर्ष की पूर्वसंध्या पर पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों के लिये एक भव्य सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलों, बच्चों एवं महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संगीत व नृत्य कर एक-दूसरे के साथ खुशियों के पल साझा किए गये । कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों(जूनियर तथा सीनियर वर्ग) के लिये म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे सभी के द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के अन्त विजेतओं को पुरसकृत कर सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय द्वारा सेलिब्रेशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। उनके द्वारा पुलिस परिवार की महिलाएं द्वारा समाज की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, महिला पुलिसकर्मीं द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ अपने घर-परिवार मे दैनिक कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान हेतु सभी का उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गयी। इस आयोजन ने सभी को एक नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भावना कैंथोला प्रभारी महिला काउंसलिग सैल श्रीमती गीता सहित बडी संख्या मे पुलिस परिवार की महिलाएं, बच्चे एवं महिला पुलिस कर्मी उपस्थित रहे |
पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया नववर्ष का जश्न ।














Leave a Reply