पौड़ी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के कुशल नेतृत्व, स्पष्ट दिशा-निर्देशन एवं निरंतर पर्यवेक्षण में वर्ष–2025 पौड़ी पुलिस के लिए उल्लेखनीय उपलब्धियों, सशक्त कार्यप्रणाली एवं जनविश्वास को सुदृढ़ करने वाला वर्ष सिद्ध हुआ। जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस ने पूरे वर्ष अपराध पर नियंत्रण, जनहित में सेवा एवं समाज में विश्वास” के मूल मंत्र को केंद्र में रखकर कार्य किया । पौड़ी पुलिस द्वारा वर्ष भर एक्टिव मोड में रहते हुए जहां अपराधियों के विरुद्ध त्वरित, कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई की गई, वहीं आमजनमानस—विशेषकर महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों एवं जरूरतमंद वर्ग—के बीच सुरक्षा, भरोसे एवं सहयोग की भावना को निरंतर मजबूत किया गया। कानून के सख्त पालन के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं, सामुदायिक पुलिसिंग एवं जनजागरूकता को भी समान रूप से प्राथमिकता दी गई ।
इसी क्रम में वर्ष–2025 के दौरान पौड़ी पुलिस द्वारा की गई कुछ प्रमुख, उल्लेखनीय कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः—
*साइबर अपराधों में जागरूकता के साथ-साथ साइबर अपराधियों पर प्रभावी प्रहार*
वर्ष–2025 के दौरान पौड़ी पुलिस ने साइबर अपराधों के विरुद्ध सुनियोजित, त्वरित एवं कठोर रणनीति अपनाते हुए सफलता प्राप्त की। इस अवधि में साइबर सेल को साइबर धोखाधड़ी से संबंधित कुल 1,040 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें विधिक परीक्षण उपरांत 63 मामलों में अभियोग पंजीकृत किए गए एवं प्रकरणों की प्रभावी विवेचना करते हुए 44 साइबर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई व देश के विभिन्न प्रदेशों से साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा तकनीकी समन्वय के माध्यम से साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों की ₹1,50,15,683/- (एक करोड़ पचास लाख पंद्रह हजार छह सौ तिरासी रुपये) की धनराशि सुरक्षित रूप से उनके खातों में वापस कराई गई।
*सुगम यातायात व्यवस्था एवं प्रभावी सड़क सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही।*
सड़क सुरक्षा को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध व्यापक, सतत एवं प्रभावी चालानी अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा बीते वर्ष के दौरान कुल 41,210 वाहन चालकों के चालान किए गए जिनसे कुल ₹1,34,03,900/- का जुर्माना वसूल किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2,115 चालकों के विरुद्ध विशेष रूप से सख्त कार्यवाही करते हुए चालको को गिरफ्तार करने के साथ साथ वाहन भी सीज किये गए व उनके डीएल निरस्तीकरण हेतु भी भेजे गये। वर्ष भर में कुल 2,684 वाहनों को भी सीज किया गया।
*नशा तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई*
नशा तस्करी के विरुद्ध जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाते हुए पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की गई। इस वर्ष पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 47 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिनमें 68 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। कार्रवाई के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 6.3 किलोग्राम ग्राम अवैध चरस, 444 ग्राम अवैध स्मैक, 6,288 नशीले कैप्सूल तथा 277 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
*वांछित, इनामी एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा वांछित, इनामी एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी अभियान चलाया गया। इस क्रम में विभिन्न प्रदेशों में दबिश देकर पुलिस टीम द्वारा कुल 16 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस सफलता प्राप्त हुई।
इसके अतिरिक्त, जनपद में लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम एवं जिला बदर की प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 अभियुक्तों को जनपद से जिला बदर किया गया।
*चोरी, डकैती एवं लूट की घटनाओं पर सख्त एवं प्रभावी नियंत्रण*
वर्ष–2025 के दौरान जनपद में चोरी, डकैती एवं लूट जैसी आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा सघन, सुनियोजित एवं निरंतर अभियान संचालित किया गया। अभियान के अंतर्गत जनपद में चोरी के कुल 65 अभियोग पंजीकृत हुए जिनमें अनावरण हेतु मात्र 06 अभियोग शेष (अनावरण प्रतिशत कुल 93%) है, वहीं लूट का शत प्रतिशत अनावरण रहा है।
*महिला सुरक्षा एवं छात्र, युवा व ग्रामीण जागरूकता अभियान*
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में 400 से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनसे 35,000 से अधिक छात्र-छात्राएँ, महिलाएँ, युवा एवं ग्रामीण नागरिक लाभान्वित हुए। अभियान के दौरान महिला अपराधों से बचाव, गौरा शक्ति मॉड्यूल, आत्मरक्षा, आपातकालीन सेवाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, मानव तस्करी की रोकथाम एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर जागरूक किया गया।
*वरिष्ठ नागरिकों एवं जरूरतमंदों के लिए पुलिस की मानवीय पहल
सामुदायिक पुलिसिंग की भावना को सुदृढ़ करते हुए जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में निवास कर रहे एकल वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों एवं असहाय व्यक्तियों के हित में पुलिस द्वारा एक मानवीय एवं सराहनीय पहल की गई। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस कर्मियों द्वारा जनपद में 450 एकल वरिष्ठ नागरिकों के घरों पर भ्रमण कर वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम पूछी गई।
भ्रमण के दौरान उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं दैनिक आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुए समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। साथ ही बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्या, धोखाधड़ी, साइबर अपराध, आपातकालीन स्थिति अथवा चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होने पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया। इसके अतिरिक्त, जरूरतमंद एवं असहाय परिवारों को आवश्यक सहायता एवं सहयोग भी प्रदान किया गया ।
















Leave a Reply