पौड़ी | जगमोहन, निवासी बनगड़स्यू, पौड़ी द्वारा कोतवाली पौड़ी में एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया रात्रि को आकाश कुमार उनके घर के आंगन में जबरन घुस आया तथा उनके व उनके पिताजी के साथ झगडा करने लगा। झगड़े के दौरान आकाश द्वारा धारदार पाठल (तेजधार हथियार) से वादी पर जानलेवा हमला किया गया | जिससे वादी के दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया । घटना के राजस्व क्षेत्र बनगड़स्यू में घटित होने के दृष्टिगत प्रारंभिक रूप से कोतवाली पौड़ी में मुकदमा अपराध संख्या NIL/25, धारा- 115(2), 352, 351(2), 118(2) बीएनएसएस बनाम आकाश पंजीकृत किया गया । तत्पश्चात राजस्व पुलिस चौकी पर मु0अ0सं0–01/2025 अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार प्रकरण को राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ठोस जाँच कर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागसी-पतारसी, साक्ष्य संकलन एवं गहन विवेचना करते हुए त्वरित कार्यवाही की गई, जिसके परिणामस्वरूप घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त आकाश को ग्राम बालमणा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार पाठल को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*नाम पता अभियुक्त*
आकाश कुमार पुत्र श्रीराम लाल, निवासी- बालमणा ,पट्टी बनगड़स्यू पौड़ी
*बरामदगी*
घटना में प्रयुक्त पाठल
















Leave a Reply