देहरादून। नए साल की शुरुआत के साथ उत्तराखंड प्रशासन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 जनवरी से आठ आईएएस अधिकारी सचिव पद पर पदोन्नत होंगे, जबकि नौ आईपीएस अधिकारियों को भी उच्च पदों पर प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा आईएफएस कैडर में भी ग्रेड प्रमोशन तय हुआ है । मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक हुई। वहीं, आईएफएस अधिकारियों की डीपीसी आज आयोजित होगी ।
ये आठ IAS बनेंगे सचिव
2010 बैच के आईएएस
डॉ. अहमद इकबाल, ईवा श्रीवास्तव, सोनिका, रंजना राजगुरु, आनंदस्वरूप, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडे और राजेंद्र कुमार को सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है।
ईवा श्रीवास्तव केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें परफॉर्मा प्रमोशन मिला है।
5 IAS को सेलेक्शन ग्रेड
मयूर दीक्षित, वंदना, विनीत कुमार, रीना जोशी और आनंद श्रीवास्तव को लेवल-12 से लेवल-13 में सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है।
9 IPS अधिकारियों को पदोन्नति
अभिनव कुमार – ADG से DG
निवेदिता कुकरेती – DIG से IG
प्रहलाद मीणा – SSP से DIG
बरिंदरजीत सिंह – DIG से IG*
पी. रेणुका देवी – DIG से IG*
प्रीति प्रियदर्शिनी – SSP से DIG
यशवंत चौहान – SSP से DIG
तृप्ति भट्ट – SP से SSP
रामचंद्र राजगुरु – SP से SSP
प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए परफॉर्मा प्रमोशन
इसके अलावा आईपीएस अर्पण यदुवंशी को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है। इससे पहले निशा यादव और जितेंद्र चौहान को एसपी रैंक मिल चुकी है।
IFS कैडर में भी प्रमोशन
5 आईएफएस को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड
3 आईएफएस को सीनियर ग्रेड
















Leave a Reply