पौड़ी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में जनपद के सभी थाना, कोतवाली एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा साइबर जागरूकता, महिला सुरक्षा, नशा उन्मूलन तथा यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक जनजागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा निरंतर विभिन्न मंचों के माध्यम से आमजन तक सुरक्षा और जागरूकता का संदेश पहुंचाया जा रहा है । जनजागरूकता के इस अभियान के तहत आज अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह ने कलालघाटी कोटद्वार क्षेत्र में UNICUS ACADEMY के छात्रों/छात्राओं और अभिभावकों को साइबर सुरक्षा, यातायात नियम, नशे के दुष्प्रभाव और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर संबोधित किया । साथ ही श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, खडाह में “अफसर बिटिया कार्यक्रम” के तहत छात्रों को साइबर अपराध, सोशल मीडिया सुरक्षा और सामाजिक अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई। महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी ने बच्चों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल/लिंक, डिजिटल फ्रॉड, गुड टच–बैड टच और कानूनी सहायता सेवाओं (साइबर हेल्पलाइन 1930, डायल 112, मानस हेल्प लाइन 1933, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप) के बारे में जागरूक किया।
पौड़ी पुलिस की जागरूकता पहल: डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल/लिंक और साइबर खतरों के प्रति आमजन को किया सतर्क महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता और नशा मुक्त समाज की ओर बढने के साथ ही आमजन को सुरक्षित, सतर्क व सजग रहने के लिए किया प्रेरित ।
















Leave a Reply