पौड़ी | जनपद में सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नियमित रूप से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने तथा निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्त चालानी कार्यवाही की जा रही है । पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान दैनिक कार्यवाही करते हुए जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 05 (कोटद्वार-02, यातायात कोटद्वार-01,पौड़ी-01 व लक्ष्मणझूला-01) वाहन चालकों के वाहन मौके पर सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। साथ ही रैश ड्राइविंग,ओवर लोडिंग,बिना हेलमेट तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 42 चालकों (श्रीनगर-15, कोटद्वार-09,यातायात कोटद्वार-04,यातायात श्रीनगर-06,लैंसडाउन-01 व लक्ष्मणझूला-07) के विरूद्ध की गई कड़ी चालानी कार्यवाही। दैनिक कार्यवाही में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 119 चालकों पर लगाया चालान, चालकों को सड़क सुरक्षा सर्वोपरि का पढ़ाया पाठ।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं होगा बर्दाश्त —नशा में ड्राइविंग व यातायात नियम उल्लंघन पर सख्त चेकिंग अभियान जारी ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वाले चालकों पर पौड़ी पुलिस सख्त — 05 वाहन सीज, कुल 119 चालान किए गए |
















Leave a Reply