जनपद में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा की जा रही व्यापक तैयारियाँ शांति, सुरक्षा और अनुशासन के साथ मनाये नववर्ष का जश्न, होटल व होम-स्टे पर पुलिस की कड़ी निगरानी |

पौड़ी | नववर्ष के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने तथा बाहर से जनपद में आने वाले सैलानियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद के समस्त प्रमुख पर्यटन स्थलों, बाजार क्षेत्रों, होटल, होम-स्टे, रेस्टोरेंट, लॉज एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगातार सघन चेकिंग एवं सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत होटल एवं होम-स्टे में ठहरने वाले आगंतुकों का अनिवार्य पहचान सत्यापन, आगंतुक रजिस्टर का नियमित अद्यतन, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, फायर सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता तथा निर्धारित सुरक्षा मानकों के पालन की गहन जांच की जा रही है। साथ ही नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं आयोजनों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं मर्यादित रूप से सम्पन्न कराने हेतु आयोजकों को पूर्व अनुमति प्राप्त करने, निर्धारित समय-सीमा एवं ध्वनि मानकों का पालन करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने के स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं । इसी क्रम में चौकी प्रभारी पाबों द्वारा पाबौ क्षेत्र में व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान नववर्ष के अवसर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने, अनुशासन एवं आपसी समन्वय के माध्यम से किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी उपस्थितजनों से थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष का जश्न शांतिपूर्ण एवं मर्यादित ढंग से मनाने, यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *