टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर महोदय के निर्देशन में थाना नरेन्द्र नगर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के कड़े अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया । उक्त अभियान के दौरान पाया गया कि कुछ मोटर साइकिल सवार तेज गति, रफ ड्राइविंग एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर आम राहगीरों व अन्य वाहन चालकों की जान को खतरे में डाल रहे थे। चेकिंग के दौरान यह भी सामने आया कि कई वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगी थी, कुछ वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाए गए थे तथा वाहन चालकों के पास वाहन से संबंधित वैध कागजात उपलब्ध नहीं थे । यातायात नियमों के गंभीर उल्लंघन एवं सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के दृष्टिगत मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए निम्नलिखित 08 मोटर साइकिलों को सीज किया गया—
1. UK 07 FY 3213
2. UK 07 HB 5861
3. UK 07 HH 7030
4. UK 04 AQ 2073
5. UK 07 FN 8688
6. UK 07 HA 4409
7. UK 07 FE 6888
8. UK 07 FR 5172
थाना नरेन्द्र नगर पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तथा भविष्य में भी इस प्रकार के विशेष अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
पुलिस की जनता से अपील
जनपद पुलिस आमजन से अपील करती है कि—
बिना वैध नंबर प्लेट एवं आवश्यक कागजात के वाहन न चलाएं।
सड़कों पर रफ ड्राइविंग, तेज गति या स्टंट न करें।
यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि यह आपकी तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है । जनपद पुलिस का उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई के साथ-साथ आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके ।















Leave a Reply