जन्मदिवस के दिन बिछुड़े दो वर्षीय नौनिहाल को पौड़ी पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलाकर लौटाई चेहरे की मुस्कान ।

पौड़ी । यात्रियों के एक समूह द्वारा एक 02 वर्षीय बालक को रोते हुए पुलिस चौकी जानकी झूला पर सुपुर्द किया गया। यात्रियों द्वारा बताया गया कि उक्त बालक उन्हें परमार्थ निकेतन के समीप सड़क पर अकेला व रोता हुआ मिला है। सूचना प्राप्त होते ही चौकी पर ड्यूटी में नियुक्त हेड कांस्टेबल मनोहरी एवं होमगार्ड मनदीप द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल सभी ड्यूटी कर्मचारियों से समन्वय स्थापित किया गया तथा बालक के परिजनों की तलाश हेतु प्रभावी कार्यवाही प्रारंभ की गई । इसी क्रम में परमार्थ निकेतन गंगा आरती स्थल पर ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल सुवर्धन एवं पीआरडी जवान रवि बडोनी द्वारा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में लगातार प्रयास करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद गीता भवन के पास बालक के पिताजी (निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश) एवं अन्य परिजनों को खोज निकाला गया। तत्पश्चात परिजनों को पुलिस चौकी जानकी झूला लाकर नन्हें बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि वे सभी लोग बालक का जन्मदिन मनाने हेतु ऋषिकेश गंगा आरती में सम्मिलित होने आए थे, इसी दौरान आरती के समय अत्यधिक भीड़ में बालक हाथ छूट जाने के कारण कहीं खो गया था। अपने नौनिहाल को सकुशल पाकर बालक के माता-पिता, परिजन एवं मौके पर उपस्थित यात्रियों द्वारा पौड़ी पुलिस की तत्परता, मानवीय संवेदनशीलता एवं सराहनीय कार्यशैली की प्रशंसा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *