टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद के समस्त अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं । उक्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक चंबा के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में निरंतर अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में थाना चम्बा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 40/25, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट, बनाम परमजीत आदि से संबंधित वांछित अभियुक्त केदार सिंह की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए वांछित अभियुक्त केदार सिंह पुत्र हुकम सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम थेराणी, पोस्ट ऑफिस कांसी, थाना छाम, टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी चिनियाली सौड़, सुलीठांग, गंगोत्री हाईवे, वार्ड संख्या-02, थाना धरासू, जनपद उत्तरकाशी को पुरोला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
1. केदार सिंह पुत्र हुकम सिंह
उम्र – 38 वर्ष
निवासी – ग्राम थेराणी, पो०ओ० कांसी, थाना छाम, टिहरी गढ़वाल
हाल पता – चिनियाली सौड़, सुलीठांग, गंगोत्री हाईवे, वार्ड संख्या-02
थाना – धरासू, जनपद – उत्तरकाशी
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा तथा ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।















Leave a Reply