टिहरी | उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश निर्गत किए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी महोदय, नरेंद्रनगर के निर्देशन में थाना मुनि की रेती व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टिहरी की संयुक्त टीम का गठन किया गया था । थाना मुनि की रेती तथा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टिहरी की संयुक्त टीम द्वारा थाना मुनि की रेती के भद्रकाली क्षेत्र से संदिग्ध व्यक्तियों तथा मादक द्रव्यों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान अभिo बुद्धि सिंह पुत्र स्व0 लाल सिंह निवासी- ग्राम सयाबा थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी उम्र 42 वर्ष को डेढ़ किलो ग्राम (1.513 किलो ग्राम) चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदा चरस के संबंध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0 : 97/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह चरस मैं अपने गांव से लेकर आया था तथा हरिद्वार में अपने परिचित लोगों को तथा छोटी-छोटी मात्रा में बाबाओं को बेच देता हूं। पूछताछ के दौरान यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि अभियुक्त थाना नरेंद्र नगर से एनडीपीएस के मामले में वांछित है इसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना नरेंद्र को सूचित किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभि0*
बुद्धि सिंह पुत्र स्व0 लाल सिंह निवासी- ग्राम श्याबा थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी उम्र 42 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
1- डेढ़ किलो किलोग्राम चरस, कीमत करीब 3.5 लाख रुपए।
2- दो मोबाइल फोन
3-₹1900 नगद
4-आधार कार्ड
5- पैन कार्ड
*अपराधिक इतिहासअभियुक्त*
1- मु0अ0सं0 : 97/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुनि की रेती
2- मु0अ0सं0 : 20/2025 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना नरेंद्र नगर















Leave a Reply