उत्तरकाशी | कोतवाली मनेरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुमाल्टी में मकानों में अचानक आग लगने की सूचना पर उ0नि0 सुखपाल सिह एवं उ0नि0 उमेश नेगी के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस, फायर तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उक्त अग्नि घटना में 2 आवासीय भवनजलकर राख हो गये। स्थानीय ग्रमीण धर्मा देवी, बलबीर सिंह रावत, सचिन रावत, संतोष रावत, बीना रावत, पूनम रावत, राजेश सिंह, प्रमोद सिंह, प्रवीण सिंह आदि के 2 आवासीय भवन जलकर राख हो गये। कोई जनहानि/पशुहानि नहीं हुयी। एक मकान के अन्दर बंधी 1 गाय को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था। अग्नि घटना में भवन स्वामियों के घरों की इमारती लड़कियां, पुराना फर्नीचर आदि समान जलकर राख हो गया ।
आवासीय भवनों मे लगी आग को पुलिस, फायर व एसडीआरएफ की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया काबू ।














Leave a Reply