टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार एवं जनपद में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान एवं कल्याण सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से को सुरेंद्र सिंह भंडारी, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर द्वारा आगराखाल चौकी क्षेत्र का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने चौकी क्षेत्र के विभिन्न गांवों/बस्तियों में निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के घर-घर जाकर उनसे भेंट की, उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। यह पहल उत्तराखंड पुलिस के “वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा एवं सहायता कार्यक्रम” के अंतर्गत की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को सुरक्षा का भरोसा देना तथा उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है ।
भ्रमण के दौरान मुख्य बिंदु:
उद्देश्य: वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, उनसे प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना तथा उनकी दैनिक, सामाजिक एवं सुरक्षा संबंधी समस्याओं को समझना।
क्षेत्राधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों से उनकी स्वास्थ्य स्थिति, अकेलेपन से जुड़ी चुनौतियों, सुरक्षा संबंधी चिंताओं एवं पुलिस से अपेक्षाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
निर्देश: चौकी इंचार्ज एवं उपस्थित पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से नियमित संपर्क बनाए रखें तथा विशेष रूप से अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।
सेवाएं एवं जागरूकता: वरिष्ठ नागरिकों को उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक सहायता हेल्पलाइन एवं उत्तराखंड पुलिस ऐप के उपयोग की जानकारी दी गई तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया।
क्षेत्राधिकारी का संदेश:
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर सुरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा—
वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनकी सुरक्षा, सम्मान और सहायता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस को उनके लिए प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता की भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी समस्या की स्थिति में वरिष्ठ नागरिक बिना किसी संकोच के पुलिस से संपर्क करें, पुलिस सदैव उनके साथ खड़ी है।”
आगराखाल चौकी को निर्देशित किया गया है कि—
क्षेत्र के सभी पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों की सूची अद्यतन रखी जाए।
महीने में कम से कम दो बार पुलिसकर्मी व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनका हालचाल जानें आवश्यकता पड़ने पर त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाए । जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा इस प्रकार के जनसंपर्क कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे ।















Leave a Reply