टिहरी | थाना मुनि की रेती पर वादी भीमषैण पुत्र गैणा सिंह, निवासी ग्राम तिमली शिवपुरी, द्वारा लिखित सूचना दर्ज कराई गई कि दोपहर लगभग 03:30 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने दयानंद आश्रम के निकट उनसे ₹5,300/- नकद एवं बैंक पासबुक छीन ली । सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 95/2025, धारा 309(4) BNS पंजीकृत कर घटना की विवेचना उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, चौकी प्रभारी कैलाश गेट के सुपुर्द की गई ।
त्वरित कार्रवाई – पुलिस की टीम गठित
दिनदहाड़े हुई इस लूट को गंभीरता से लेते हुए आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा—
वादी से गहन पूछताछ घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण
आसपास के लगभग 50 CCTV फुटेज का विश्लेषण लगातार सुरागरसी एवं पतारसी
किये जाने पर अभियुक्तों की पहचान और पता लगाने में सफलता प्राप्त हुई।
प्रथम गिरफ्तारी — मुख्य सुराग हाथ लगा
दिनांक 10.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सुरेश पुत्र तुलाराम, निवासी नेपाली बस्ती, चन्द्रेश्वर नगर, चंद्रभागा ऋषिकेश को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से लूटे गए रुपये बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपने दो अन्य साथियों के नाम मारकण्डेय जायसवाल और रोहित साहनी बताए, जो घटना में सक्रिय रूप से शामिल थे।
अन्य दो अभियुक्त भी गिरफ्तार
— घटनाक्रम का खुलासा
अतिरिक्त पुलिस टीम गठित कर गहन तलाश के बाद, दिनांक 10.12.2025 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण—
1.मारकण्डेय जायसवाल पुत्र स्व. उमेश जायसवाल, निवासी मायाकुण्ड ऋषिकेश
2.रोहित साहनी पुत्र सुरेंद्र साहनी, निवासी चन्द्रेश्वर नगर चंद्रभागा ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान—
लूटे गए नकद रुपये और अभियुक्तों की निशादेही पर लूटी गई बैंक पासबुक बरामद की गई। अभियोग में धारा 317 BNS की बढ़ोतरी की गई। मारकण्डेय जायसवाल थाना ऋषिकेश का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में अनेक मामलों में जेल जा चुका है। तीनों अभियुक्त नशे के आदी हैं। अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.मारकण्डेय जायसवाल, उम्र 32 वर्ष
निवासी – गली नं. 1 मायाकुण्ड, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून
2.रोहित साहनी, उम्र 21 वर्ष
निवासी – गली नंबर 1, चन्द्रेश्वर नगर, चंद्रभागा ऋषिकेश
3.सुरेश पुत्र तुलाराम, उम्र 20 वर्ष
निवासी – गली नंबर 7, नेपाली बस्ती, चन्द्रेश्वर नगर, चंद्रभागा ऋषिकेश
बरामदगी विवरण
₹ 4200/- नकद
बैंक पासबुक
आपराधिक इतिहास — अभियुक्त मारकण्डेय जायसवाल
मारकण्डेय के विरुद्ध पूर्व में 19 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत पाए गए, जिनमें NDPS Act, Excise Act, Gangster Act एवं अन्य गंभीर धाराएँ शामिल हैं।
आपराधिक इतिहास अभि0 मारकण्डेय जायसवाल –
1-मु०अ० सं०103/19 घारा 60(i)(a)/72 Ex Actकोतवाली ऋषिकेश
2- मु०अ० सं० 240/19 घारा 60(i)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
3-मु०अ० सं० 257/20 घारा 60 (1)A Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
4-मु०अ० सं० 481/21 घारा 8/21 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
5-मु०अ० सं० 482/21 घारा 8/21 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
6-मु०अ० सं० 545/21 घारा 25/4 A Act कोतवाली ऋषिकेश
7-मु०अ० सं० 604/21घारा 401 IPC कोतवाली ऋषिकेश
8-मु०अ० सं० 605/21 घारा 25/4 A Act कोतवाली ऋषिकेश
9-मु०अ० सं० 572/21 घारा 29 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
10-मु०अ० सं० 35/19 घारा 60 (1)A Ex Act थाना रानीपोखरी
11-मु०अ० सं० 8/21 घारा 8/21 NDPS Act मुनिकीरेती
12-मु०अ० सं० 562/22 घारा 8/21/60 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
13-मु०अ० सं० 732/22 घारा 8/21/27A NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
14-मु०अ० सं० 38/23 घारा 2/3 Gangster Act कोतवाली ऋषिकेश
15-मु०अ० सं० 73/24 घारा 8/21 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
16-मु०अ० सं० 355/24 घारा 8/21 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
17 मु०अ० सं० 85/25 घारा 8/21 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
18 मु०अ० सं० 72/25 धारा 8/21NDPS Act थाना मुनि की रेती
19-मु०अ० सं० 95/25 धारा 309(4)/317 BNS थाना मुनि की रेती















Leave a Reply