धनौल्टी पुलिस की ईमानदारी का परिचय इको पार्क में गुम हुआ बैग एवं मोबाइल सही–सलामत कर किए सुपुर्द ।

टिहरी | जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा लगातार जनता की सुरक्षा, सेवा एवं सहयोग की भावना को सर्वोपरि रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस कर्मियों ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मानवता की सुंदर मिसाल पेश की है । पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय के दिशा निर्देश, एडिशनल एसपी एवं क्षेत्राधिकारी चंबा महोदय के पर्यवेक्षण में चौकी धनौल्टी, थाना थट्यूड पुलिस ने एक सराहनीय कार्य पूर्ण किया ।

घटनाक्रम
विभा सिंह, पुत्री  विश्वराज सिंह, निवासी–लखनऊ (उ.प्र.) अपने परिवार के साथ धनौल्टी भ्रमण पर आई हुई थीं। घूमने के दौरान इको पार्क में उनका एक बैग गुम हो गया | जिसमें— दो मोबाइल फोन, कुछ नकद राशि, ज़रूरी दस्तावेज एवं अन्य कीमती सामान मौजूद था। सामान गुम होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना चौकी प्रभारी धनौल्टी उप निरीक्षक नवल किशोर गुप्ता को दी।

पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई, सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी ने बिना विलंब किए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की। हमराह पुलिस कर्मियों—

हेड कांस्टेबल सुनील प्रसाद कांस्टेबल नरेश शोकटा के साथ मिलकर तथा CIU टीम की तकनीकी मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई। लोकेशन के आधार पर गहराई से खोजबीन की गई तथा कुछ ही समय में गुम हुआ बैग बरामद कर लिया गया । बरामद बैग में मौजूद दोनों मोबाइल फोन, नकद राशि तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित पाए गए, जिन्हें विधिवत विभा सिंह को सुपुर्द कर दिया गया परिवार ने जताया पुलिस के प्रति आभार । विभा सिंह एवं उनके परिवार द्वारा टिहरी, धनौल्टी पुलिस की त्वरित कार्यवाही, ईमानदारी और संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि इस सकारात्मक और मानवीय व्यवहार से पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और अधिक मज़बूत होता है । टिहरी पुलिस की यह कार्यप्रणाली न केवल पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाती है, बल्कि समाज में सुरक्षा, सेवा और सद्भाव की भावना को भी मजबूत बनाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *