टिहरी | मुनि की रेती पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता आज प्राप्त हुई है। चरस तस्करी में सहयोग करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया ।
घटनाक्रम
थाना मुनिकीरेती पुलिस ने अभियुक्त रविन्द्र पुत्र हरि सिंह, निवासी ग्राम कामर, थाना मनेरी, उत्तरकाशी को 06.045 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया था। इस संबंध में मु0अ0सं0 24/2025, धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया था।
विवेचना के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए, जिनसे पता चला कि हरिद्वार निवासी साबेज पुत्र शहीद, निवासी ग्राम मुस्तफाबाद पदार्था, थाना पथरी, हरिद्वार—उक्त चरस तस्करी प्ररण में सक्रिय रूप से सहयोगी रहा है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 27-A / 29 NDPS Act की बढ़ोतरी की गयी।
गिरफ्तारी की कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार पतारसी-सुरागरसी व तकनीकी विश्लेषण करते हुए अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाती रही। अथक प्रयासों के उपरांत आज दिनांक 08 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने अभियुक्त साबेज पुत्र शहीद (उम्र 28 वर्ष) को थाना पथरी, हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
अभियुक्त का विवरण
नाम: साबेज पुत्र शहीद
निवासी: ग्राम मुस्तफाबाद पदार्था, थाना पथरी, जिला हरिद्वार
उम्र: 28 वर्ष
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।















Leave a Reply