नरेंद्रनगर पुलिस की बड़ी सफलता: NDPS एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार |

टिहरी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराधियों की धरपकड़ एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है । इसी क्रम में, थाना नरेंद्रनगर पुलिस एवं CIU ढालवाला टीम द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए NDPS Act में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है।

घटनाक्रम
थाना नरेंद्रनगर पर पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वांछित अभियुक्त फागुन पुत्र फूलचंद, निवासी ग्राम बडकोट, थाना व जनपद उत्तरकाशी, पिछले कुछ समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। विशेष अभियान के दौरान विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र के एक होटल में दबिश दी गई । दबिश के दौरान अभियुक्त फागुन को मौके से ही गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध 29 NDPS Act सपठित 08/20/60 NDPS Act के प्रावधानों के तहत विधिक कार्यवाही की गई है तथा उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: फागुन
पिता का नाम: फूलचंद
निवास: ग्राम भडकोट, थाना उत्तरकाशी, जनपद उत्तरकाशी ।

धाराएं: 29 NDPS Act 08/20/60 NDPS Act

भियुक्त का आपराधिक इतिहास:
जांच में पाया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध सोनीपत, हरियाणा में मुकदमा संख्या 323/22, धारा 29 NDPS Act भी पूर्व से पंजीकृत है।

पुलिस का संदेश
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस नशे के अवैध व्यापार एवं मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है। ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई प्राथमिकता है । जनपद पुलिस आम जनता से अपील करती है कि नशे के कारोबार एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत निकटतम थाना/चौकी या डायल 112 पर दें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *